हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशनों के आसपास अतिक्रमण हटाने की तैयारी तेज, अमृत भारत योजना के तहत चला अभियान

Ad
खबर शेयर करें -


हल्द्वानी: लंबे समय तक कुंभकरणी नींद में रहने के बाद रेलवे प्रशासन अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरकत में आया है। योजना के तहत रेलवे स्टेशन क्षेत्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशन के आसपास फैले अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया अब तेज कर दी गई है। रेलवे, वन विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त बैठक हल्द्वानी तहसील में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि रेलवे की भूमि पर किए गए अतिक्रमण की पहचान कर उन्हें हटाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  मामा ने 13 साल की भांजी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

बैठक के तुरंत बाद संयुक्त टीम ने हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्वे का काम आज से शुरू कर दिया गया है। अतिक्रमण चिन्हित कर उसकी एक समेकित रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, अमृत भारत योजना के तहत हर स्टेशन की जरूरतों के आधार पर विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किए जाते हैं, और उन्हें चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाता है। इस योजना के तहत स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधाओं के विस्तार, प्लेटफार्म ऊंचाईकरण, सर्कुलेटिंग एरिया सुधार और पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाया जाना शामिल है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर- इन औषधि निरीक्षको को इन स्थानों पर मिली तैनाती

स्थानीय प्रशासन की मानें तो जनहित और रेलवे की विकास योजनाओं को देखते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। इस अभियान से रेलवे की जमीन को पुनः कब्जे में लेकर यात्री सुविधाओं के विकास और स्टेशन आधुनिकीकरण के कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999