
कुमाऊं के यात्रियों के लिए रेलवे बड़ी सौगात देने जा रहा है। काठगोदाम से वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है। इसके अलावा रेलवे ने इस रूट सहित 11 जोड़ी ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही यात्रियों को कई नए गंतव्यों के लिए सीधी ट्रेन सुविधा मिल सकेगी।
जानकारी के अनुसार रेलवे काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को जल्द शुरू कर सकता है
मीडिया जानकारी के अनुसार, काठगोदाम-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में छह दिन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
इसके साथ ही इज्जतनगर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस भी छह दिन चलाई जा सकती है। रामनगर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन और काठगोदाम-सूबेदारगंज एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की योजना बनाई गई है। इसी प्रकार इज्जतनगर लालकुआं-हरिद्वार एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, लालकुआं-यशवंतरावपुर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन और लालकुआं-कानपुर एक्सप्रेस भी सप्ताह में एक दिन संचालित करने का प्रस्ताव है। कासगंज-नई दिल्ली एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन, कासगंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रतिदिन और कासगंज-वाराणसी एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाने की योजना है