पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, पीएम मोदी व अन्य राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -


आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। अटल बिहारी वाजपेयी ने 94 साल की उम्र में 16 अगस्त 2018 को अंतिम सांस ली। ऱाष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


वही पीएम मोदी ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होनें ‘सदैव अटल’ स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित किए। इसी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें -  अब स्कूलों में टीचर्स की नहीं होगी कमी, शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 और अतिथि शिक्षक

तीन बार पीएम रहे वाजपेयी
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। वे तीन बार प्रधानमंत्री रहे। पहली बार 1996 में वे 13 दिनों की अवधि के लिए पीएम बने। फिर 1998 से 1999 तक 13 महीने की अवधि के लिए वे पीएम बने। इसके बाद 1999 से 2004 तक पूर्ण कार्यकाल के लिए वे पीएम बने।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-नैनीताल लौटते समय मुख्य न्यायाधीश की कार सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त, ऐसे हो गया था एक्सीडेंट 

2015 में मिला भारत रत्न
नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2014 में घोषणा की थी कि पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के रुप में मनाया जाएगा। 2015 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 16 अगस्त 2018 में लंबी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999