खत समाल्टा से प्रियंका चौहान निर्विरोध बनी वीडीसी सदस्य, जौनसार बावर ने पेश की मिसाल

Ad
खबर शेयर करें -

खत समाल्टा से प्रियंका चौहान निर्विरोध बनी वीडीसी सदस्य

उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र के खत समाल्टा ने एक बार फिर अपनी सामाजिक एकता का परिचय दिया है. कालसी ब्लॉक के लिए आयोजित वीडीसी सदस्य के चुनाव में फटेऊ गांव की प्रियंका चौहान को 11 गांवों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना.

खत समाल्टा से प्रियंका चौहान निर्विरोध बनी वीडीसी सदस्य

गौरतलब है कि प्रदेश के अन्य ग्राम सभाओं में प्रधान पद के लिए 3-3 प्रत्याशी आमने-सामने हैं. वहीं खत समाल्टा ने सामूहिक सहमति से प्रियंका चौहान को अपना प्रतिनिधि चुना है. खत समाल्टा का इतिहास रहा है कि यहां दलगत राजनीति से उठकर विकास का कार्य हो या सामाजिक कार्य, यहां के सभी लोग बहुत ही सहयोग से कार्य करते हैं.

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में सड़क हादसा, स्कूल बस पलटी; बच्चे घायल, पेड़ ने बचाई जान
खत समाल्टा से प्रियंका चौहान निर्विरोध बनी वीडीसी सदस्य, जौनसार बावर ने पेश की मिसाल
जौनसार बावर ने पेश की मिसाल

18 महीने पहले भी खत समाल्टा ने पेश की थी मिसाल

इसकी झलक उस समय भी देखी गई थी, जब चालदा महाराज 18 महीने तक खत समाल्टा के प्रवास पर रहे थे. पूरे क्षेत्र ने एकता और भक्ति की मिसाल पेश की थी. आज भी हिमाचल और जौनसार बावर में देव कार्यक्रमों में जब भी खत समाल्टा का नाम लिया जाता है, तो सम्मान और श्रद्धा के साथ लिया जाता है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999