किसी मॉडल से कम नहीं हैं Priyanka Gandhi के बेटे मना रहे 25वां जन्मदिन, देहरादून से की है पढ़ाई

खबर शेयर करें -

congress priyanka gandhi son raihan vadra

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के बेटे रेहान वाड्रा आज 25 साल (Raihan Vadra Birthday) के हो गए हैं। अक्सर रेहान अपने स्टाइल और पर्सनैलिटी को लेकर चर्चाओं में रहते है। आज वो अपना 25वां जन्मदिन मना रहे है। अपने लंबे कद, फिटनेस की वजह से वो किसी मॉडल से कम नहीं लगते।

सोशल मीडिया पर समय-समय पर उनकी तस्वीरें वायरल(Priyanka Gandhi Son) होती रहती हैं। जिनमें उनका डैशिंग अंदाज साफ झलकता है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर चलिए उनके बारे में थोड़ा जान लेते है।

यह भी पढ़ें -  महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, सीएम धामी ने दिल्ली आवास में दी श्रद्धांजलि
priyanka-gandhi-son-raihan-vadra

25 साल के हो गए है रेहान वाड्रा Raihan Vadra Birthday

रेहान वाड्रा प्रियंका गांधी और बर्ट वाड्रा के बड़े बेटे हैं। 29 अगस्त, 2000 को जन्मे रेहान सार्वजनिक तौर पर कम ही दिखाई देते है। राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद रेहान सुर्खियों से दूर ही रहते हैं। हालांकि कई मौकों पर मीडियो कैमरों ने उन्हें कैद किया है। कयास लगाए जाते है कि हान वाड्रा गांधी परिवार की आगे की सियासत रेहान ही संभालेंगे।

यह भी पढ़ें -  E- रिक्शा स्वामी/चालकों के सत्यापन का रोस्टर हुए जारी
priyanka-gandhi-son-raihan-vadra

क्या करते हैं रेहान वाड्रा ? (Raihan Vadra Profession)

रेहान वाड्रा इंस्टॉलेशन और विज़ुअल आर्टिस्ट हैं। उन्होंने अपनी पहली सोलो एग्जिबिशन की थी। जिसका नाम था ‘डार्क परसेप्शन’। रेहान वन्यजीव और सड़क के अलावा कमर्शियल फोटोग्राफी भी करते है। द इंडिया स्टोरी में भी रेहान प्रदर्शनी कर चुके हैं। साल 2022 के अंत में उन्होंने अनुमान नाम की दूसरी सोलो एग्जिबिशन की थी।

यह भी पढ़ें -  परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, उत्तराखण्डवासियों के जीवन में मूलभूत परिवर्तन लाना है: यादव
priyanka gandhi

देहरादून से की है रेहान ने पढ़ाई (Raihan Vadra Education)

पढ़ाई की बात करें तो रेहान ने दिल्ली देहरादून समेत लंदन से पढ़ाई की है। लंदन में वो SOAS यूनिवर्सिटी से पढ़े है। उनकी छोटी बहन भी है। जिनका नाम मिराया वाड्रा है

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999