भवाली: मुख्यमंत्री के पीआरओ दिनेश आर्य ने गुरूवार को नगर के आपदा प्रभावितों के घरों का दौरा किया। जिसके तहत वह सर्वप्रथम चिंता मणि के आवास पहुँचे। और आवास की सुरक्षा हेतु ऊपर नाले में चैक डैम बनाने की बात की कही। जिसके बाद वह आपदा में जमीन व घर गवा बैठे संतोष रावत के घर पहुँचे। जहां उन्होंने गरीब परिवार के टूटे हुए घर को देखा। वही दिनेश से मुलाकात के वक्त संतोष की बूढ़ी माँ फूंट-फूंट कर रोने लगी। जिसपर लोंगो ने उन्हें समझाया। वही पीआरओ दिनेश ने उन्हें जल्द अन्य स्थान पर विस्थापित कर आवास दिलाने का आश्वाशन दिया। जिसके बाद वह हरसौली में वार्ड मैम्बर मुकेश आर्य के आवास में पहुँचे। जहाँ उन्होंने खतरे की जद में लटके मकान को देखा। और जल्द जिलाधिकारी से संपर्क कर मकानों के नीचे सुरक्षा दीवार लगवाने का आश्वासन दिया। वही डीवीटो स्कूल की प्रबन्धक ने भी पीआरओ दिनेश को स्कूल में आई आपदा के सम्बंध में पत्र सौपा। दिनेश आर्य ने बताया कि गुरूवार को नगर के आपदा प्रभावितों के आवासों का दौरा किया। सभी प्रभावितों को जल्द से जल्द मदद पहुँचाई जाएगी।
आपदा प्रभावित के घर पहुँचे मुख्यमंत्री के पीआरओ दिनेश
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999