हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में एक महिला से 74 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में फरार चल रहे एमबी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मुखानी एसओ सुशील कुमार ने बताया कि मूल रूप से बिहार और हाल अमरावती कॉलोनी, फेज-1, मल्ली बमौरी, हरिनगर बस्ती, हल्द्वानी निवासी प्रोफेसर अशोक कुमार ने 10 मई से 23 अगस्त 2019 तक अलग-अलग समय में पल्लवी से अनुबंध कर कुल मिलाकर 63 लाख रुपये लिए थे।रुपये नहीं दे पाने पर प्रोफेसर ने अपने अमरावती कॉलोनी के लगभग 1700 वर्ग फीट के मकान को महिला के नाम कर देने की बात कही थी।
इसके बाद उसने महिला से 11 लाख रुपये और ले लिए। इसके बाद मकान की रजिस्ट्री करने के नाम पर टालमटोल करने लग गया। धोखाधड़ी की आशंका पर महिला ने 8 मई 2021 को मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन इसके बाद प्रोफेसर भागकर बिहार में अपने गांव चला गया। तब से वह फरार चल रहा था।