बंशीधर भगत बने उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर

खबर शेयर करें -

राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत पाया है। 70 में से कुल 47 सीटें पाने वाली भाजपा ने लगातार दूसरी बार उत्तराखंड में बहुमत हासिल किया है। अब बड़ी खबर देहरादून से आ रही है। दरअसल चौथी विधासभा का विघटन हो चुका है। बता दें कि इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। राज्‍यपाल की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें -  तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, एक घायल

गौरतलब हो कि राज्यपाल लेज. गुरमीत सिंह (सेनि) द्वारा जारी की गई अधिसूचना में 14 मार्च 2017 को गठित की गई चौथी विधानसभा को 11 मार्च 2022 से विघटित कर दिया गया है। आपको बता दें कि बीती महीने 14 तारीख को उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनावों के लिए मतदान हुआ था। अब बीते दिनों यानी 10 मार्च को परिणाम भी आ गए हैं। जिसमें भाजपा ने 47 तो कांग्रेस पार्टी ने 19 सीटों पर कब्जा किया है। जबकि चार सीटें अन्य के खाते में गई हैं।

यह भी पढ़ें -  घोड़े पर सवार होकर गश्त के लिए निकले SSP, युवकों को सिखाया सबक, परिजनों को बुलाया


अब कयासों के बीच ये भी माना जा रहा है कि शायद राज्‍य में नई सरकार का गठन होली के बाद ही होगा। ऐसे में अब उत्तराखंड की नवगठित विधानसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर को चुना जाना था। इसी कड़ी में राज्यपाल लेज. गुरमीत सिंह (सेनि) ने कालाढूंगी से भाजपा के विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि प्रोटेम स्‍पीकर ही नए विधायकों को शपथ दिलवाता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999