सरकार के फरमान से प्रधान आक्रोशित, धरना कर जताया विरोध

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़। ग्राम प्रधान संगठन विकासखण्ड हल्द्वानी ने कॉमन सर्विस सेंटरों को ग्राम पंचायतों के खाते जारी की गयी राशि दिए जाने के पंचायती राज सचिव के आदेश के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया है साथ ही आदेश को जल्द वापस नहीं लिए जाने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी है।रविवार को ग्राम प्रधान संगठन की रुक्मणि नेगी के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने अपने अपने पंचायत घरों में धरना प्रदर्शन किया। भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायती राज सचिव ने सीएससी सेंटरों को  ग्राम पंचायतों के खाते से धनराशि दिए जाने वाला आदेश  सरासर गलत है। ग्राम प्रधानों का कहना है कि सीएससी सेंटरों में ग्राम पंचायतों से जुड़े कोई भी कार्य नहीं किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ में गोल्जू इलैक्ट्रिकल्स" नाम से नये प्रतिष्ठान की शुरुआत, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन

इसलिए उन्हें ग्राम पंचायतों के खाते से भुगतान किया जाना सरकारी धन का दुरुपयोग होगा। संगठन के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार शीघ्र इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेगी तो ग्राम प्रधान संगठन राज्य भर में आंदोलन करने को बाध्य होंगे। सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश सचिव सीमा पाठक, ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला, रमेश जोशी, रेखा लोशाली, हरीश बिरखानी, पूजा दुम्का, हेमा जोशी ,मीना भट्ट समेत तमाम ग्राम प्रधान शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999