अतिक्रमण हटाने गई टीम का विरोध करना आप के जिला अध्यक्ष को भारी पड़ गया,पहुचे जेल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रोडवेज के सामने से अतिक्रमण हटाने गई टीम का विरोध करना आप के जिला अध्यक्ष को भारी पड़ गया। जमानती पेश न कर पाने के कारण अदालत ने उन्हें 15 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस दौरान पकड़े गए पांच अन्य लोगों को अदालत ने जमानत दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार आज जब पुलिस व प्रशासन की टीम हल्द्वानी के रोडवेज बस स्टेंड के नजदीक अतिक्रमण को हटाने पहुंची तो वहां के दुकानदारों ने इसका विरोध किया। इस बीच आम आदमी पार्टी के लिना अध्यक्ष संतोष कबड्वाल भी अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए और अभियान का विरोध करने लगे। इस पर पुलिस ने कबड्वाल समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार करके आईपीसी की धारा 151 के तहत उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शाम को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां पांच अन्य लोगों के जमानती तो आग गए लेकिन संतोष कबड्वाल की ओर से कोई जमानती नहीं पहुंचा। इस पर अदालत ने पांच लोगों को जमानत दे दी और संतोष को 15 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीमें चली जिला प्राधिकरण की जेसीबी,इस निर्माण को किया ढेर

इस बीच आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर आज दिन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तरह से गैरमानवीय रवैयाअपनाया। उन्होंने कहा कि आप के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से कहा था कि आप बिना नोटिस के ही दुकानों को तोड़ने आ गए हें। जबकि इनमें से एक का केस अदालत में लंबित भी है। इस पर अधिकारी मान गए कि वे पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजेंगे। लेकिन जब हमारे अधिकांश कार्यकर्ता संतुष्ट होकर लौट गए तो बचे हुए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दबोच लिया। उनहोंने कहा कि आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने आम आदमी की पीड़ा अधिकारियों के सामने रखी लेकिन उन्होंने उन्हें गिरफ्तार ही कर लिया। उनहोंने कहा कि अब वे कल पत्रकारवार्ता करके इस मामले में अपनी ीणनीति का खुलासा करेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999