बागेश्वर। जनपद में कोरोना संक्रमण के निरंतर बढते मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने आज संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला चिकित्सालय एवं महाविद्यालय में बनायें गयें कोविड केयर सेंटर व वहां तैयार कियें जा रहे अतिरिक्त बेडों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला चिकित्सालय/कोविड चिकित्सालय में तैयार कियें गयें अतिरिक्त 44 बेडों हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के साथ ही डॉक्टर, स्टॉफ नर्स सहित अन्य कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दियें। उन्होंने शौचालयों में साफ-सफाई व्यवस्था सहित पानी की उचित व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दियें। महाविद्यालय में बनायें जा रहें अतिरिक्त 50 बेडों वाले कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था लोनिवि को शौचालय का निर्माण कार्य शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दियें ताकि जल्द से जल्द कोविड केयर सेंटर को प्रारंभ किया जा सकें। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में स्वच्छ पानी की व्यवस्था के साथ ही विद्युत व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दियें।