मरीजो को दवाईयां, भोजन, पानी आदि सभी सुविधायें समय से उपलब्ध कराये,डीएम

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर – कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के कारण जनपद में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुये जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने 24 अपै्रल,2021 को देर सांय कलक्टेªट सभागर में आवश्यक बैठक ली। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि अस्पतालों में सभी व्यवस्था दुरूस्थ रखे। उन्होने कहा कि मरीजो को दवाईयां, भोजन, पानी आदि सभी सुविधायें समय से उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेन्टरो में मरीजो के लिये दवाईया आदि सभी सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराये व मरीजो को सही तरह से देख रेख करें। उन्होने कहा कि चिकित्सालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कडे निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी स्तर पर कोई लापर्वाही न हो यदि किसी भी स्तर पर कोई लापर्वाही सामने आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा पुलिस ने गौकशी के मामले में बड़ी कार्रवाई कर करीब 95 किलो गोवंश पशु की मांस बरामद किया, दो गिरफ्तार

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, नोडल अधिकारी कोविड अस्पताल मैनेजमेंट बंशीधर तिवारी, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना आदि उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999