अल्मोड़ा शटल बस सेवा का किराया बढ़ाने पर जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया कड़ा विरोध डीएम को दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा शटल बस सेवा का किराया बढ़ाने पर जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया कड़ा विरोध डीएम को दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा विकास भवन तक जाने के लिये शटल बस सेवा का किराया दस रुपये के स्थान पर तीस रुपया करने का सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध किया है, इस सम्बन्ध में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे व फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन आर्या ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ज्ञापन देकर कहा है कि यह किराया राज्य सरकार द्वारा स्थापित मानकों के अनुसार नही है,निजी वाहन भी विकास भवन बाईपास का दस अधिकतम बीस रुपया लेते है। जबकि नगर पालिका का वाहन आम जनता को जन सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन की एक व्यवस्था के रूप मे संचालित है। जो स्वयं ही नाकाफी है, इन्हे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। पूर्व मे जब कार्यालय नगर से लगभग पांच किलोमीटर दुर पांण्डे खोला स्थापित किया तब जनता के विरोध को देखते हुए प्रशासन का कहना था। कि विकास भवन से कोसी बाईपास में निजी वाहनों को भी चलाने की अनुमति दी जायेगी, पर यह अभी तक धरातल में नही हुआ , उन्होंने मांग की है, नगर के हर रूट में जन सुविधाओं को ध्यान में रखकर न्यूनतम शुल्क पर प्रशासन सीटी बस चलाये, जिससे आम जन मानस पर अनावश्यक भार न पड़े।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेलों का हुआ आगाज।