



भीमताल-नौकुचियाताल पर्यटन शहर को जोड़े पर्यटन सड़क 6 कि.मी की पिछले कई समय से बड़ी दुर्दशा बनी हुई है, जगह-जगह सड़क गड्ढों से छायी हुई है, साथ ही ये सड़क जल भराव से जूझ रही थी, इससे स्थानीय लोग काफी परेशान थे, सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी की लगातार मांग के बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आया और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने बृजवासी को फोन कर बताया कि नौकुचियाताल की 6 किलोमीटर लंबी पर्यटन सड़क को पूरी तरह सुधारने और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग तत्पर है। वर्तमान में, बृजवासी की मांग पर किलोमीटर 2 में गड्ढों को खत्म करने के लिए इंटरलॉक टाइल्स का कार्य तेजी से चल रहा है। पूरी सड़क पर हो रही झाड़ी को कटाया जा रहा है, साथ ही, किलोमीटर 1 और 2 में डामरीकरण के लिए निविदा जारी कर दी गई है, और जल्द ही डामरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, किलोमीटर 3, 4, 5 और 6 के सुधार के लिए भी विभाग सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सड़क के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि अगली बरसात में सड़क की स्थिति खराब न हो। इस सुधार कार्य से न केवल स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटकों के लिए भी यह मार्ग अधिक सुरक्षित और सुगम होगा। यह पहल नौकुचियाताल के पर्यटन को बढ़ावा देने और सड़क की गुणवत्ता को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 🙏