योगी आदित्यनाथ को भेंट की गई ‘मेरी योजना’ पुस्तक, सीएम ने उत्तराखंड सरकार के प्रयासों को सराहा

Ad
खबर शेयर करें -

CM Yogi Adityanath Receives Meri Yojana Book from uttarakhand sarkar

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को उनके पैतृक गांव पंचूर पौड़ी, उत्तराखंड में सरकार की तरफ से ‘मेरी योजना’ पार्ट 1 और 2( Meri Yojana Book) पुस्तिकाएं भेंट की गईं। ये पुस्तिकाएं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग ने तैयार की हैं जिसमें उत्तराखंड की राज्य और केंद्र पोषित योजनाओं की जानकारी दी गई है। कार्यक्रम क्रियान्वयन सचिव दीपक कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ये पुस्तक भेंट की है।

यह भी पढ़ें -  आर.टी.ओ. कार्यालय के वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Yogi Adityanath ने उत्तराखंड सरकार की इस पहल को सराहा

योगी आदित्यनाथ ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रयास जनता तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में बहुत उपयोगी साबित होगा। इन पुस्तिकाओं में सरल भाषा में बताया गया है कि कौन-सी योजनाएं उपलब्ध हैं। कौन उनका लाभ उठा सकता है और प्रक्रिया क्या होगी।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के पास हादसा, पैराफिट तोड़कर अलकनंदा नदी में समाया वाहन, रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड सरकार की ये पहल लोगों को जागरूक करने और सरकारी सुविधाओं का सही लाभ दिलाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

क्या है मेरी योजना पुस्तक में? ( Meri Yojana Book )

मेरी योजना” पुस्तिका में उत्तराखंड में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दी गई है। इसमें योजनाओं के लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया है। इससे राज्य का हर नागरिक इसे पढ़कर आसानी से अपना हक हासिल कर सकता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999