माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनपद चम्पावत आगमन पर जिलाधिकारी विनीत तोमर से जनपद में लगातार हुई भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भारी बारिश के कारण जान गवाने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्ति की। उन्होंने जान गवाने वाले की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। तथा कहा की इस मुश्किल घड़ी में सरकार आम जनमानस के साथ खड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि जनपद में हुए नुकसान की समस्त जानकारी एकत्र कर शासन को अवगत कराए । तथा कहा की आपदा राहत कोष से नुकसान ग्रस्त लोगों को राहत भी दी जाए। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि आपदा ग्रस्त लोगों को हर सम्भव सहयोग दिया जाए। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि जनपद में संचार, सड़क, बिजली तथा पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं समेत सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। जिससे लोगों को मुसीबत का सामना ना करना पड़े।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि मृतक परिवारों के प्रति उनकी संवेदनाएं है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को राहत राशि के चेक सौंपे तथा कहा कि जिला प्रशासन शोकाकुल परिवारों के साथ है। तथा कहा की जिला प्रशासन आपदा ग्रस्त परिवारों की हर संभव मदद करने को तत्पर है।
श्री तोमर ने बताया कि जनपद में क्षतिग्रस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के संबंधित अधिकरियों को निर्देश दिए गए है अतः जल्द ही सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा।
जनपद चम्पावत के दौरे पर मुख्यमंत्री के साथ माननीय सांसद अजय भट्ट ,माननीय मंत्री धन सिंह रावत, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, कुमाऊं कमिश्नर श्री सुशील कुमार समेत अन्य अधिकारी भी जनपद चम्पावत के दौरे पर उनके साथ आए।