हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में छात्रावास के लिए संचालित होने वाली मेस में खाने की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत मिलने पर प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने मैस में औचक निरीक्षण किया तो यहां पर खामियां मिली। सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों में तीन मैस का निरीक्षण किया। तीनों जगह खामियां मिलीं। एक्सपाइरी सामान से लेकर बासी खाना फ्रिज में रखा हुआ मिला। अब तीनों ही मैस संचालकों पर केस दर्ज किया जा रहा है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में जूनियर विद्यार्थियों, पीजी विद्यार्थियों के छात्रावास हैं। यहां पर तीनों ही वर्गों में अलग-अलग मेस का संचालन किया जाता है। विद्यार्थियों ने छात्रावास अधीक्षक से कई बार शिकायत करी कि तीनों ही मेस में खाने की गुणवत्ता खराब है। शिकायत प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी तक भी पहुंच गई। इस पर अचानक प्राचार्य ने जूनियर छात्रों के मेस का औचक निरीक्षण किया। यहां उनका माथा ठनक गया। देखा कि फ्रिज में गत दिवस बनाया गया पनीर और सोया चॉप स्टोर करके रखा हुआ हैं। इसके अलावा एक कड़ाही में तेल डालकर प्याज भूना जा रहा था, जिससे दुर्गंध उठ रही थी साथ ही प्याज पूरी तरह से काला पड़ गया था। प्राचार्य ने इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दी। सूचना मिलते ही कुछ देर में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह यहां पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने जूनियर छात्रों के मैस का निरीक्षण किया। तो यहां पर एक्सपाइरी डेट का दूध फ्रिज में मिला। मैस प्रबंधक मोहित को कोई जबाव देते नहीं बना। यहां से खाद्य सुरक्षा विभाग ने पनीर व तेल का सैंपल लिया। इसके बाद गर्ल्स हॉस्टल के मेस पहुंचे तो यहां भी यही हाल थे। यहां एक्सपाइरी चावल मिला। मेस संचालक सरस्वती देऊपा का फूड लाइसेंस भी नहीं था। यहां से भी खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। पीजी छात्रावास के मेस में एक्सपाइरी तिथि के मसाले मिले। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि तीनों ही मेस संचालकों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही जो भी सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर भेजे जा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के मैस में ताबड़तोड़ छापेमारी……………….. मुकदमा दर्ज………….. यह किया जा रहा था छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999