
20 september uttarakhand weather update: उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत तीन जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 20 सितंबर को देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिले में बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में 24 सितंबर तक बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के माने तो उत्तराखंड में 24 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है। बता दें प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बाधित हैं। मौसम विभाग ने आमजनमानस से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है