सारथी फाउंडेशन समिति के स्थापना दिवस का तृतीय वार्षिकोत्सव माँ जगदम्बा बैंक्विट हाल मुख़ानी रोड पर बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूम धाम से हुआ सम्पन्न

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी. सारथी फाउंडेशन समिति के स्थापना दिवस का तृतीय वार्षिकोत्सव माँ जगदम्बा बैंक्विट हाल मुख़ानी रोड पर बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूम धाम से रंगारंग,सांस्कृतिक, संदेशात्मक कार्यक्रम एवं कई विशिष्ट लोगों को समाज हित में सामाजिक क्षेत्रों के लिए कार्य करने वाले लोगो को संस्था द्वारा सम्मान देकर पुरस्कृत कर पुरूस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ

सारथी फाउंडेशन समिति के तृतीय वार्षिकोत्सव को संस्था के अध्यक्ष नवीन पंत,सचिव ज्ञानेंद्र जोशी,संस्था अतिथि के रुप मे समाजसेवी योगेश जोशी, निर्वतमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, हल्द्वानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर पन्त, देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,

सफल संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजिका दीक्षा पन्त पांडे ने किया

साथ ही नैनी महिला जागृति समिति नैनीताल मंजू रौतेला एवं उनकी टीम की महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलन में हमारे कुमाऊूनी संस्कृति के सगुना आखर का सुंदर गायन किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत शुभनाद संगीत विधालय के छात्र, छात्राओ द्वारा सुंदर मनमोहक गायन वादन किया गया,और फिर संस्था के अध्यक्ष नवीन पन्त,सचिव ज्ञानेंद्र जोशी एवं संस्था पदाधिकारियो सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत बैच, पटके और बुके स्मृति चिन्ह के साथ किया गया।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग में इन जिलों में की आंधी तूफान की चेतावनी जारी

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मै संस्था के अध्यक्ष नवीन् पन्त द्वारा उपस्थित सभी आये हुए सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था को दिये गये तीन वर्षों के सहयोग साथ के लिए आभार प्रकट किया गया और साथ ही साथ संस्था के तीन वर्ष पूर्ण होने एवं संस्था के चौथे वर्ष में प्रवेश करने के लिए सभी का अभिनंदन धन्यवाद दिया ,और सभी अतिथियों से पुनः सारथी के लिए आशिर्वाद मांगा, और कहा कि संस्था को आप सभी के सहयोग से इन तीन वर्षों मै इतना कार्य करने का मौका मिला है कि संस्था ने शहर मै ईमानदारी मेहनत से एक सफल प्रयास कर अपना मुकाम हाशिल किया है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है,और आशा करता हूँ कि आप सब लोगों का स्नेह प्रेम लगातार इसी तरह से संस्था को मिलता रहेगा जिससे संस्था बड़े से बड़ा काम कर समाज हित जनहित में सारथी की भूमिका अदा कर सकती है वहीं सारथी की सफलता होगी,

तत्पश्चात संस्था के सचिव ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा संस्था के द्वारा वर्षभर मै किये गये कार्यों का लेखा जोखा पेश किया।

इसके पश्चात संस्था अध्यक्ष नवीन पन्त द्वारा श्री सीताराम गोपाल गौधाम समिति हल्दीखाल दमुआदूंगा को गौचारे हेतु भुवन भगत जी को संस्था का चेक भैंट किया गया।
सम्मान समारोह
सम्मान समारोह के क्रम मै हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था ने शहर के सभी सरकारी स्कूलों मै 10 की कक्षा मै स्कूल स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय छात्र,छात्राओं को मेधावी छात्र के रूप मै सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये,इसी सिलसिले मै शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या मै कुछ शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था ने इस वर्ष शहर मै स्वरोजगार कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाली लगभग 15 स्वालंबी महिलाओं का चयन किया जो ई रिक्शा एवं ऑटो चलाती है उनको सम्मानित करने का कार्य सारथी फाउंडेशन समिति ने किया जिससे इन्हें प्रोत्साहन मिल सके और नारी शक्ति प्रभावशाली बन सके।
इसके साथ ही साथ भवाली के डॉक्टर गणेश पंत जी जिन्होंने अपने जीवन मै 18000 गरीब लोगों का निशुल्क नेत्र आपरेशन कर इलाज किया है उन्हें भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया, पर्यावरण क्षेत्र से जय जननी जय भारत के नैनीताल निवासी मनोज शाह जगाती को भी सम्मानित किया गया ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी -यहां कंपनी के मैनेजर की लाश मिलने से मचा हड़कंप,ससुरालियों और पत्नी को..........

सुंदर प्रस्तुतियां
सरस्वती संगीत समिति की रिया फुलारा एवं उनकी टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण जनजागरण अभियान को लेकर पर्यावरण को लेकर नृत्य नाटिका की मनमोहक सुंदर प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में विशेष उपस्थित सामाजिक संस्थाओं में इनरव्हील क्लब, संकल्प सिद्धी, साथी हाथ बढ़ाना, वैश्य महासभा, पुर्नवा,रवी रोटी बैंक,मोनिग वाकर क्लब, एक समाज श्रेष्ठ समाज, देवभूमि व्यापार मंडल, प्राचीन शिव मंदिर कमेटी,सोहार्द जन सेवा समिति, प्रत्रकार संगठन, प्रांतीय व्यापार मंडल, ट्रान्सपोर्ट नगर एसोसिएशन

यह भी पढ़ें -  तीन जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का येलो अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका

विशेष आकर्षण प्रस्तुति में भूमिका जोशी द्वारा कत्थक नृत्य, तेजस्विनी भट्ट द्वारा एकल नृत्य,मानसी जोशी द्वारा कत्थक नृत्य, मंजू रौतेला टीम द्वारा कुमाऊं का झोड़ा की मनमोहक सुंदर प्रस्तुति, नेहा पन्त निकिता मोर्या मानसी नेगी उज्जवल बिष्ट आकांक्षा कुमारी द्वारा कुमाऊंनी नृत्य की जबरदस्त सुंदर प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के अंत मै सभी सांस्कृतिक, संदेशात्मक कार्यक्रम मै सम्मिलित बच्चों को आये हुए सभी ग्रुपो को भी सारथी फाउंडेशन समिति पदाधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत कर सभी का सम्मान किया गया।
आजके कार्यक्रम में नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,सुमित्रा प्रसाद,योगेश पांडे,गिरीश लोहनी,जाकिर हुसैन,आर पी पांडे,केतन जायसवाल, दीक्ष्या पंत पांडे,हेमा जोशी,मंजू सनवाल,पूजा पंत,भावना जोशी,शीला भट्ट,वर्षा टंडन, रंजना जोशी,गीता बेलवाल,भावना पांडे, बबिता टकवाल,सोना तिवारी,शीला राणा,कमला जोशी,मीना साही,मोनिका कोठरी,शीला भट्ट,तारा बिष्ट,जयप्रकाश,संतोष गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999