कंपाएगी ठंड, उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

खबर शेयर करें -



देहरादून : उत्तराखंड में आज शुक्रवार को पहाड़ी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही मैदानी जिलों का हाल भी ऐसा ही है। बता दें कि पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. आज देहरादून में भले ही मौसम साफ है लेकिन ठंड कंपा देने वाली है।पहाड़ी जिले चमोली, उत्तरकाशी में ठंड ने लोगों की हाड़ कंपा दी है। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें -  अब उत्तराखंड के दीपक बने करोड़पति, Dream 11 में टीम बनाकर जीते एक करोड़


जी हां मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें -  सड़क दुर्घटना में हुई 14 की मौत, देखें मृतकों की सूची


मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी की संभावना 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में है. मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे, इसके साथ ही कुछ स्थानों में गरज के साथ बादल विकसित होने की संभावना है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999