उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
गुरुवार सुबह अचानक ही पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और बारिश ने समूचे राज्य का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। गढ़वाल से कुमाऊं तक बर्फबारी, बारिश और ठंडी हवाओं ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया दिल्ली,एनसीआर, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भी मौसम में बदलाव देखा गया। उत्तराखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बर्फबारी-बारिश ने राजनीतिक दलों के नेताओं के चुनाव प्रचार पर भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
बता दें कि गुरुवार सुबह से ही मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने लगी। चारधाम में जमकर बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाले इलाकों में कई गांव बर्फ से ढंक गए। उत्तराखंड में बारिश के बीच सरोवर नगरी नैनीताल और पहाड़ों की रानी मसूरी में खूब बर्फबारी हुई। यहां बर्फबारी देखने के लिए पहुंचे सैलानियों ने आनंद उठाया। देहरादून मसूरी सुवाखोली मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण बाधित है। उत्तरकाशी लंबगांव मोटर मार्ग चौरंगी में बर्फबारी होने के कारण मार्ग बाधित है। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री, यमुनोत्री तो चमोली में बद्रीनाथ धाम, औली, मलारी घाटी और हेमकुंड साहिब में हिमपात होने के बाद बर्फ की चादर बिछ गई है । औली, चकराता, धनोल्टी में भी अच्छी बर्फ पड़ी है। बर्फबारी से यमुनोत्री हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया है। मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर सरोवर नगरी नैनीताल में मॉल रोड और शहर के निचले इलाकों मॉल रोड, तल्लीताल और मल्लीताल बाजार, चारटन लॉज, शेर का डांडा आदि क्षेत्रों में काफी बर्फ़बारी देखने को मिल रही है। नैनीताल में बर्फ़बारी देख पर्यटकों के चेहरे खिल उठे।। खिल उठे। आज नैनीताल, रानीखेत, कौसानी और मुनस्यारी समेत कई पर्यटक स्थालों पर जमकर हिमपात हुआ है। नैनीताल में बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चहरे खिल उठे। पार्किंग में खड़े वाहनों पर बर्फ की चादर बिछ गई।इधर अल्मोड़ा जिले के रानीखेत, सल्ट और मानिला में पहला हिमपात हुआ है। बर्फबारी की खबर सुनते ही पर्यटक मानिला, डोटियाल, कटपतिया, दूधोड़ी, इकूखेत आदि स्थलों पर पहुंचने लगे है। चम्पावत जिले लोहाघाट, पाटी एवं बाराकोट विकास खंड में ऊंची चोटियां कुछ ही देर में बर्फ से लकदक हो गई।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया था। वहीं दूसरी ओर अल्मोड़ा में पांच साल बाद बर्फबारी होने से लोग खुशी से झूम उठे। इसके साथ हिमाचल प्रदेश के मनाली, शिमला समेत आदि क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का सैलानियों ने खूब जमकर आनंद उठाया। वहीं दिल्ली, एनसीआर में भी सुबह से ही बारिश ठंडी हवाओं ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित की। वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 4 फरवरी को भी राज्य में बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
कुमाऊं मंडल के 3 जिलों में हाई अलर्ट जारी
नैनीताल। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत दिवस रहने का पूर्वानुमान है. इसके लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान मुताबिक नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 12°C और न्यूनतम तापमान 9°C रहने के आसार हैं।
बता दें कि बीते दिन पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने आज से जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए है।