Rain In Uttarakhand: देहरादून में भारी बारिश ने मचाई आफत!, मकान गिरा, सड़कें क्षतिग्रस्त

खबर शेयर करें -

Rain In Uttarakhand dehradun-heavy-rain-landslide-damages-house

उत्तराखंड में मॉनसून का कहर थमने का नाम ही ले रहा। आज भी कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी है। काफी दिनों से प्रदेश में भारी बारिश(heavy rain) का सिलसिला जारी है। दून में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को करीब छह घंटे लगातार हुई बारिश हुई। जिससे एक मकान ढ़ह गया।

यह भी पढ़ें -  बद्रीनाथ हाईवे पर पुलिस की कार्रवाई, काली फिल्म लगे वाहन का काटा चालान

Rain In Uttarakhand भारी बारिश से एक मकान गिरा

कारगी ग्रांट में चाणचक चौक के पास एक मकान का पिछला हिस्सा ढ़ह गया। हालांकि गनीमत रही कि किसी की जान-माल की हानी नहीं हुई। इसके अलावा बारिश से शहर के ज्यादातर इलाकों में बारिश के कारण सड़कों का बुरा हाल है। आज भी दून में लगातार हो रही बारिश से लोगों को जलभराब आदि की परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें -  पत्रकारों के साथ कांग्रेस की नोंक-झोंक : करन माहरा ने घटना पर जताया खेद, पुलिस को बताया जिम्मेदार

बारिश से सड़कें भी क्षतिग्रस्त

शनिवार तड़के भी दून और आसपास के कई इलाकों में जोरदार बारिश दौर चलता रहा। जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए। कई मुख्य मार्गों में जलभराव देखने को मिला। खासकर प्रिंस चौक, दून अस्पताल रोड, दर्शनलाल चौक, रेलवे स्टेशन के पास और गांधी रोड पर भी पानी भरा मिला।

बाढ़ का अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में बाढ़ का खतरा मड़रा सकता है। सभी जिलाधिकारियों को इसको लेकर एक पत्र भेजते हुए अलर्ट रहने के निर्दश दिए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999