
लालकुआं इलाके में आज सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने परेशान करके रख दिया है। आज सुबह साढ़े सात बजे के आसपास शुरू हुई बारिश अब लगभग एक घंटे बरसने के बाद भी पूरी तरह से थमी नहीं है।सुबह 7:30 बजे से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से लाईन पार संजय नगर हाथीखाना क्षेत्रों की गलियों पानी का ऐसा जमाव हुआ कि गलियां तालाब नजर आने लगीं। वहीं गौला मार्ग पर लोगों का चलना दूभर हो गया है।बरसात में मलिन बस्तियों में जगह जगह पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।