कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का राजभवन कूच, पुलिस ने रोका

खबर शेयर करें -

देहरादून। केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में पिछले लगभग सात माह से आंदोलनरत किसानों ने यहां राजभवन कूच किया।प्रदेशभर के किसानों ने कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर राजभवन कूच किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें बैरिकेटिंग लगाकर हाथीबड़कला में रोक दिया।विगत लंबे समय से कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान शनिवार को देहरादून के गांधी पार्क के समक्ष एकत्र हुए और प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे:-केजरीवाल

इस दौरान किसान यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।राजभवन कूच करने जा रहे किसानों को पुलिस ने हाथीबड़कला के पास बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया। इस पर किसान वहीं पर धरना देते हुए बैठ गए। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वे सड़क पर ही धरने पर बैठे रहे। बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।उल्लेखनीय है कि किसानों केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले सात माह से अनवरत आंदोलन जारी है। किसान कृषि कानून रद्द कराने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999