रामनगर-रोडवेज बस के ब्रेक हुए फेल, बिजली के पोल से टकराई

Ad
खबर शेयर करें -

बस के ब्रेक फेल

उत्तराखंड रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई। रामनगर में रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने के कारण वो बिजली के पोल से टकरा गई। जिस से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

नैनीताल के रामनगर में रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर से उधमसिंह नगर के जसपुर जा रही बस रामनगर में अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार एक महिला को मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी कन्या पूजन में गई बच्चियों की सड़क हादसे में मौत

तीन बाइक और एक रिक्शा क्षतिग्रस्त

बता दें कि नेशनल हाईवे-309 रामनगर-काशीपुर मार्ग पर कोतवाली के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो की बस के ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान चालक कीसूढ-बूझ से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बस की चपेट में आने से तीन बाइक और एक फल से भरा रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनाव की तारीखों पर अपडेट? तैयारियों में जुटा शहरी विकास विभाग और निर्वाचन आयोग

परिवहन निगम के अधिकारी मामले की जांच में जुटे

हादसे के बारे में बस चालक का कहना है कि अचानक बस का गियर पाइप लीक हो गया था। जिस कारण ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस को सड़क किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारू कराया। परिवहन निगम के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999