ग्राफिक एरा ड्रीम्ड़ यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छात्राओं के लिए निजी विश्विद्यालयों के छात्रावास भी अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं.
दुष्कर्म मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा
ड्रीम्ड़ यूनिवर्सिटी में साउथ अफ्रीका की रहने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में कांग्रेस नेता आर्येन्द्र शर्मा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि युवाओं के हित की बात करने वाली और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार ऐसे निजी विश्विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही करने से क्यों कतरा रही है. आखिर कब तक देश के भविष्य के साथ ये निजी विश्विद्यालय खिलवाड़ करते रहेंगे.
छात्रों को दिया जा रहा धोखा : शर्मा
कांग्रेस नेता ने कहा प्लेसमेंट के नाम पर बड़ी और छोटी कंपनियों की मिलीभगत के साथ छात्रों को धोखा दिया जा रहा है. 1 से 2 महीने जॉब पर रखकर उनको बाहर निकाल दिया जा रहा है. कॉलेज के बच्चे नशाखोरी की तरफ जा रहे हैं. देर रात पार्टियां फिर उसमें प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन हो रहा है. ये ड्रग्स आखिर कैसे छात्रों तक पहुंच रहा है . क्या कोई बड़ा नेटवर्क है जो बच्चों को नशाखोरी में धकेल रहा है.
आर्येन्द्र शर्मा ने कहा उस नेटवर्क के सिर पर किस रसूखदार का हाथ है, जो पुलिस भी इनको नहीं रोक पा रही है. दूसरी तरफ निजी विश्विद्यालय इस बात से अभी तक क्यों अंजान हैं या फिर जानबूझकर ये सब होने दे रहे हैं. शर्मा ने कहा सड़कों पर बड़े बड़े विज्ञापन लगाकर ड्रीम्ड़ यूनिवर्सिटी का ढ़ोल पीटने वाले निजी विश्विद्यालय के मालिकों पर कार्यवाही कब होगी, जो सुनहरे सपने दिखाकर छात्र-छात्राओं के भविष्य को अंधेर में धकेल रहे हैं.
संपत्तियों की हो जांच : शर्मा
कांग्रेस नेता आर्येन्द्र शर्मा ने केंद्र सरकार एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मांग की है कि ऐसे निजी विश्विद्यालयों, सोसाइटी के सभी सदस्यों और इनकी डाइरेक्टर्स की संपत्तियों की जांच कर इनकी मान्यता को रद्द किया जाए. इसके साथ ही इन विश्विद्यालयों में सघन चैकिंग और जांच कर ड्रग्स पहुंचाने वाले गैंग पर कठोरतम कार्यवाही की जाए