Ravindra Jadeja ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय को कहा अलविदा, पोस्ट शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात

Ad
खबर शेयर करें -


भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा(Ravindra Jadeja Retirement) कह दिया है। इस बात का ऐलान ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। हालांकि टी20 के अलावा वो बाकी फार्मेंट में खेलते रहेंगे। ऐसे में विश्व चैंपियन बनने के बाद जडेजाा ने भी टी20 फार्मेट से संन्यास ले लिया है। बता दें कि भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी की ग्रेजुएट युवती को दूसरे समुदाय के नवीं पास युवक से हुआ प्यार……….. शादी के लिए एसडीएम कोर्ट हल्द्वानी पहुंचे प्रेमी युगल के सामने इन्होंने काटा बवाल………. प्रेम कहानी में अंततः हुआ यह…


जडेजा ने इस्टाग्राम में एक पोस्ट साझा कर अपने संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का एक शिखर। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।”

यह भी पढ़ें -  देहरादून में अवैध मलिन बस्तियों से अतिक्रमण हटाने पर सियासत, सत्ताधारी दल के विधायक ने ही उठा दिया सवाल

टी20 World Cup 2024 में जडेजा
बता दें कि इस बार के टी20 विश्व कप में रवींद्र जडेजा टीम का हिस्सा था। लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वो ना ही बल्ले और ना ही गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। बता दें कि उन्होंने कुल आठ मैचों में केवल 35 रन टीम के लि जोड़े। तो वहीं बॉलिंग में सिर्फ एक विकेट अपने नाम किया।

जडेजा का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर ( Ravindra Jadeja T20 Career)
जडेजा के टी20 करियर पर नजर डाले तो उन्होंने साल 2009 में भारत की तरफ से खेलना शुरू किया था। इस फार्मेट में उन्होंने टोटल 74 मैच खेले है। जिसमें से उन्होंने 515 रन 127.16 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। तो वहीं टी20 विश्व कप की बात करें तो उन्होंने 30 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 130 रन बनाए है और 22 विकेट चटकाए है। तो वहीं एशिया कप में उन्होंने छह मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 35 और चार विकेट चटकाए है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999