Dehradun accident मामले में चार दिन बाद मुकदमा दर्ज, छह युवाओं की हो गई थी मौत

खबर शेयर करें -

देहरादून में सड़क हादसा dehradun accident

देहरादून में 12 नवंबर को हुए हुए भयानक सड़क हादसे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में घायल युवक के पिता ने कैंट कोतवाली में तहरीर दी है। जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Dehradun accident मामले में चार दिन बाद मुकदमा दर्ज

देहरादून एक्सीडेंट मामले में चार दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विपिन कुमार अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय हरिशंकर अग्रवाल निवासी 8 राजपुर रोड देहरादून द्वारा 12 नवंबर को उनके बेटे सिद्धेश व उसके दोस्तों की इनोवा कार की टक्कर कालागढ़ चौक पर एक कंटेनर से हुई।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर- प्रदेश में यूपी के भगोड़े गैंगस्टर एयरलाइंस का डेरा, अब तक सरकार कर चुकी है करोड़ों की संपत्ति कुर्क

जिसमें उनके पुत्र के 6 दोस्तों की मृत्यु होने व उनके पुत्र को गंभीर चोट आने के संबंध में कोतवाली कैंट में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 226/24 धारा 106 (2)bns पंजीकृत कर लिया गया है।

हादसे में छह युवाओं की हो गई थी मौत

बता दें कि 12 नवंबर को हुआ ये हादसा इतना भयानक था कि इसमें छह युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया था। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में कुणाल कुकरेजा, कामाक्षी सिंघल, गुनीत कौर, ऋषभ जैन, नव्या गोयल और अतुल अग्रवाल की मौत हो गई थी। जबकि सिद्धेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999