उत्तराखंड में किस तारीख को लागू होगा UCC, पढ़ें यहां

Ad
खबर शेयर करें -

uttarakhand ucc bill and cm dhami

उत्तराखंड में यूसीसी (यूनिफार्म सिविल कोड) प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से ठीक एक दिन पहले, यानी की 27 जनवरी को लागू किया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव शैलेश बगोली ने इस सम्बन्ध में सभी विभागों को चिट्ठी भेज दी हैं.

उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू होगा UCC

बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 जनवरी को यूसीसी के पोर्टल की लॉन्चिंग करेंगे. 27 जनवरी को ही नए कानून की अधिसूचना जारी हो जाएगी. यूसीसी के पोर्टल का उद्घाटन साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री के आवास में होगा. बता दें पूर्व में माना जा रहा था कि यूसीसी को गणतंत्र दिवस के मौके पर लागू किया जाएगा. लेकिन सरकार की और से यूसीसी को लागू करने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें -  फिल्मी स्टाइल में नशा तस्करों को एसएसपी की खुली चेतावनी, घर में घुस के लाएंगे, टीम के साथ बरेली के फतेहगंज पहुंचे एसएसपी, देखिए वीडियो

क्या होता है Uniform Civil Code ?

यूनिफॉर्म सिविल कोड एक देश एक नियम के तहत काम करता है. इसके तहत सभी धर्म के नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गोद लेना, विरासत और उत्तराधिकार जैसे कानूनों को एक कॉमन कानून के तहत नियंत्रित करने की बात कही गई है. फिर चाहे वो व्यक्ति किसी भी धर्म का क्यों न हो. मौजूदा समय में अलग-अलग धर्मों में इन्हें लेकर अलग-अलग राय और कानून हैं.

कैसे आया था Uniform Civil Code ?

यूनिफॉर्म सिविल कोड सबसे पहले ब्रिटिश सरकार के समय आया था जब ब्रिटिश सरकार ने सबूत, अपराध और अनुबंधों से संबंधित एक रिपोर्ट पेश की. इस रिपोर्ट में भारत की संहिताकरण की एकरूपता को लेकर जोर दिया गया. रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि हिंदू और मुस्लिम के व्यक्तिगत कानून संहिताकरण से बाहर रहे.

यह भी पढ़ें -  मतदान प्रतिशत बढाने हेतु जनपद नैनीताल के मतदाताओं के साथ समस्त प्रवासी मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप टीम द्वारा चलाया गया विषेश अभियान

क्यों महसूस की गई UCC की जरूरत

कानून सबके लिए एक समान है. शादी, तलाक, उत्तराधिकार, विरासत और लैंगिक समानता के लिए यूसीसी की जरूरत पूरे देश में महसूस की गई. इसके तहत शादी, तलाक, बच्चा गोद लेने और सम्पत्ति बंटवारे जैसे मामलों में सभी नागरिकों के लिए एक जैसे नियम ही होंगे.

यूनिफार्म सिविल कोड लागू होने से बहुविवाह पर रोक लगेगी. इसके साथ ही लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाई जाएगी ताकि वो विवाह से पहले ग्रेजुएट हो सकें. सबसे अहम बात ये है कि लिवइन रिलेशनशिप का डिक्लेरेशन जरूरी होगा.

इसकी जानकारी माता-पिता को जरूर दी जाएगी. इसके तहत शादी का पंजीकरण कराना जरूरी होगा। बगैर रजिस्ट्रेशन किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ दम्पति को नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा में सफाई करने के लिए तैयार नहीं पर्यावरण मित्र, कूड़े से पटा क्षेत्र

दुनिया के इन देशों में लागू है UCC

UCC को लेकर देश में चर्चाएं हो रही हैं. जल्द ही उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने जा रहा है. ऐसा होने से उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जहां पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया गया है.

जहां एक ओर देश में यूसीसी लाने की बात की जा रही है तो वहीं दुनिया के कई ऐसे देश हैं जो इसे काफी समय पहले ही लागू कर चुके हैं. इन देशों में विकसित और आधुनिक देश भी शामिल हैं.

यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाले देशों की लंबी लिस्ट है. इस लिस्ट में अमेरिका, आयरलैंड, बांग्लादेश, मलेशिया, तुर्किये, इंडोनेशिया, सूडान, मिस्र, जैसे कई देश शामिल हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999