हल्द्वानी: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग में पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 16 अगस्त तक अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा को देखते हुए कई स्कूलों में छुट्टी भी घोषित हुई है। बात नैनीताल जिले की करें तो आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में औसतन 47.3 एमएम वर्षा हुई है।
14 अगस्त सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार नैनीताल में 40 एमएम,हल्द्वानी तहसील में 114 एमएम, कोश्याकुटौली में 7.01 एमएम, धारी में 32.5 एमएम, बेतालघाट में 23 एमएम, रामनगर में 38.02 एमएम, कालाढूंगी में 77 एमएम और मुक्तेश्वर में 7.1 एमएम बरसात हुई। बारिश के चलते नैनीताल जिले में 27 मार्ग बंद हैं, जिसमें एक राजमार्ग, 4 राजमार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग और 20 ग्रामीण मार्ग शामिल है।