भारतीय सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यहां जज एडवोकेट जनरल ब्रांच के तहत कई पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन के पदों पर अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला लॉ ग्रेजुएट्स के रिक्त पद भरे जाएंगे।आवेदन करने के लिए कैंडीडेट भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन के लिए कैंडीडेट्स के पास 17 फरवरी 2022 तक का समय है। कैंडीडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें क्योंकि आखिरी समय में वेबसाइट पर ट्रैफिक लोड बढ़ने से प्रोसेसिंग में समस्या आ सकती है।
कैंडीडेट के पास न्यूनतम 55% अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडीडेट बार काउंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट के साथ एक वकील के रूप में रजिस्टर्ड होने की योग्यता रखता हो। रिक्त पदों की संख्या 9 है, जिसमें पुरुषों के लिए 6 और महिलाओं के लिए 3 पद आरक्षित हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 27 साल है।