उत्तराखंड की हॉट सीट बनी लालकुआं विधानसभा में पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत और भाजपा के डॉ मोहन सिंह बिष्ट के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक रखी है। अब तक के चुनावी प्रचार पर नजर डालें तो कांग्रेस कार्यकर्ता जहां घर-घर जाकर चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं वही भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता भी डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं। बगावत और भितरघात पर नजर डालें तो दोनों ही दलों के बागी प्रत्याशी निर्दलीय तौर पर मैदान में है वही दोनों ही दलों में भितरघात की आशंका भी जताई जा रही है। इस सबके बावजूद अब तक के चुनावी प्रचार के आंकड़ों में नजर तो बीजेपी प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट की स्थिति मजबूत मानी जा रही है जिसके पीछे की मुख्य वजह उनकी पिछले लंबे समय से क्षेत्र में सक्रियता तथा बीजेपी का मजबूत सांगठनिक ढांचा बताया जा रहा है , तथा साथ ही बीजेपी स्थानीय और पैराशूट के मुद्दे को भी जमकर लोगों के बीच में प्रसारित कर माहौल अपने पक्ष में बनाने का प्रयास कर रही है
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी पूर्व सीएम हरीश रावत को जहां भावी सीएम के रूप में प्रस्तुत कर अपनी स्थिति मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है वही भाजपा को विकास के मुद्दे पर भी घेरने के प्रयास में जुटी हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत स्टार प्रचारक होने के कारण क्षेत्र के चुनाव प्रचार में पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं उनके चुनाव का पूरा दारोमदार क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के कंधों पर टिका हुआ है। अब देखने वाली बात यह होगी कि अब तक चुनावी प्रचार अभियान में पिछड़ रही कांग्रेस आने वाले दिनों में क्या रणनीति अपनाती है बहरहाल चुनाव प्रचार के अभी 10 दिन शेष बचे हुए है।