38th National Games : कयाकिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रीना ने किया गोल्ड पर कब्जा

खबर शेयर करें -
38th National Games : कयाकिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रीना ने किया गोल्ड पर कब्जा

नेशनल गेम्स में आज स्लालम कयाकिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रीना सैन ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. बता दें 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जल क्रीड़ा स्लालम कयाकिंग प्रतियोगिता पौड़ी के यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत फूलचट्टी में शुरू हुई थी.

कयाकिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रीना ने किया गोल्ड पर कब्जा

बता दें मंगलवार को फूलचट्टी में शुरू हुई कयाकिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रीना सैन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जबकि मध्यप्रदेश की पल्लवी जगताप ने सिल्वर मेडल और आंध्रप्रदेश की ढोड़ी चेतना भगवती ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है. बता दें अभी तक उत्तराखंड अपने नाम कुल दो गोल्ड मेडल ही कर पाया है.

यह भी पढ़ें -  गुलदार ने तीन साल की मासूम बच्ची को बनाया निवाला , परिवार में कोहराम

खेल मंत्री ने दी बधाई

खेल मंत्री रेखा आर्य ने रीना की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है. मंत्री ने कहा “आप आने वाले वर्षों में प्रदेश के बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. मुझे आशा है कि रीना की उपलब्धि से प्रेरणा लेकर हमारे अन्य खिलाड़ी भी अपने इवेंट्स में मेडल जीत कर देवभूमि को गौरवान्वित करेंगे.”

यह भी पढ़ें -  Animal Collection Day 1: सिनेमाघरों में ‘एनिमल’ का तूफान, ‘पठान’-‘जवान’ का तोड़ेगी रिकॉर्ड !

पहले दिन इन राज्यों के खिलाड़ियों ने लिया भाग

पहले दिन पुरुष वर्ग में प्रधुम्न सिंह राठौर(राजस्थान), नागेश नायक (कर्नाटक), कोलेक्नी विष्णु (आंध्र प्रदेश), चंद्रवीर (SSCB), अनक चौहान (गुजरात), पेंचनगें कुरभाह (मेघालय), धीरज सिंह खैर (उत्तराखंड) और राहुल केवट (मध्यप्रदेश) ने भाग लिया।

वहीं महिला वर्ग में अन्नू (दिल्ली), ओनिका (हरियाणा), ढोड़ी चेतना भगवती (आंध्रप्रदेश), सालाम आरशी देवी (उड़ीसा), रीना सैन (उत्तराखंड), मनस्वी रेखवार (महाराष्ट्र), पल्लवी जगताप (मध्यप्रदेश) व धन लक्ष्मी (कर्नाटक) ने प्रतिभाग किया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999