डिजिटलीकरण की बाधाओं को लेकर सचिव वित्त के निर्देश, आपसी समन्वय से निकालें समाधान

Ad
खबर शेयर करें -

उरेडा बैठक

डिजिटलीकरण की बाधाओं को लेकर सचिव वित्त ने उरेडा, यूपीसीएल, बीएसएनएल और बैंकर्स से कहा है कि आपसी समन्वय से समाधान निकालें। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि एक्टिव बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट की संख्या बढ़ाएं। वित्तिय साक्षरता केंद्र के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाएं और आर-सेटी के अंतर्गत अधिकाधिक स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करें।

डिजिटलीकरण की बाधाओं को लेकर सचिव वित्त के निर्देश

सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति DEEPENING OF DIGITAL PAYMENTS/ FINANCE INCLUSION/ BRANCH NETWORK के लिए गठित राज्य स्तरीय उप समिति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आपसी समन्वय से समाधान निकालने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी

सचिव ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि रिमोट एरिया में जहां पर बैंक की नई शाखा स्थापित की जानी जरूरी है वहां पर यदि पावर सप्लाई और नेटवर्क से संबंधित कोई अवरोध हो तो इसके समाधान के लिए उरेडा, यूपीसीएल, बीएसएनल और संबंधित बैंकर्स आपसी समन्वय से समाधान तलाशें।

वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के लिए लगाएं कैंप

सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता कैंप लगाएं। इसके साथ ही जागरूकता कैंप वास्तव में धारातल पर लगे इसके लिए बारीकी से निगरानी भी करें। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति बढ़ाने के लिए भी तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  गौला गेट हल्दूचौड़ में गणेश महोत्सव का मुख्य अतिथि हेमंत नरूला वह आनंद सिंह दरम्वाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

आर-सेटी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को दें ऋण की सुविधा

सचिव ने ये भी निर्देश दिए कि आर-सेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण में ऐसे ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान करें जिससे आसानी से स्वरोजगार प्राप्त हो सके और जिसकी वर्तमान में अधिक डिमांड है। इसके साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को ऋण की सुविधा भी प्रदान करना सुनिश्चित करें जिससे वे आसानी से अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999