देश के साथ ही दुनियाभर में भी उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। लेकिन इसके बावजूद भी उसे उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने बधाई नहीं दी है। जो कि कई सवाल खड़े कर रहा है।
मानसी को बधाई देने वालों का लगा तांता
मानसी नेगी ने चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी की टीम के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें भारत की चार प्रतिभाओं ने टीम के रूप में 20 किलोमीटर दौड़ में प्रतिभाग किया।
जिसमें उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसके बाद से उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी को चीन में कांस्य पदक जीतने पर पूरे उत्तराखंड के साथ साथ देशभर से भी फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर पर बधाइयों का दौर जारी है।
रेखा आर्य को खुश नहीं कर पाई मानसी नेगी
जहां एक ओर प्रदेश के लोग मानसी को बधाईयां दे रहे हैं तो वहीं देशभर से भी मानसी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लेकिन सबका दिल जीतने वाली मानसी उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य को शायद खुश नहीं कर पाई।
हर दिन के अपने हर कार्यक्रम को फेसबुक ट्विटर पर पोस्ट करने वाली रेखा आर्य के ट्विटर, फेसबुक अकाउंट और फेसबुक पेज तीनों से किसी में भी मानसी को ना तो बधाई दी गई। ना ही मानसी का कोई जिक्र किया गया।
पंजाब क्यों गई गोल्डन गर्ल मानसी ?
खेल मंत्री के मानसी को बधाई ना देने के साथ ही मानसी के पंजाब जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि मानसी ने उत्तराखंड की खेल मंत्री से नौकरी की गुहार लगाई थी।
ताकि उसे उत्तराखंड छोड़कर न जाना पड़े। लेकिन उसे ना नौकरी मिली और ना ही नौकरी देने का आश्वासन दिया गया। माना जा रहा है कि इसी कारण मानसी उत्तराखंड छोड़कर पंजाब चली गई।
लेकिन यहां पर सवाल ये उठता है कि जहां एक ओर सरकार युवाओं को रोजगार देने की उन्हें प्रशिक्षण देकर उनके हुनर को तराशने की बात करती है और वहीं दूसरी ओर देश के साथ ही विदेशों में नाम रोशन करने वाली प्रतिभाशाली मानसी को नौकरी देना तो दूर बधाई क्यों नहीं दी जा रही है।