प्रदेश में बारिश का कहर जारी,Badrinath highway फिर हुआ बंद

Ad
खबर शेयर करें -

प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बीते दो दिन मैदानी इलाकों में जहां बारिश से राहत मिली थी तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। बुधवार सुबह से ही प्रदेश में जमकर बदरा बरस रहे हैं।


पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा पहाड़ी इलाकों के लिए रेड अलर्ट तो वहीं कुछ मैदानी इलाकों के लिए बारिश का yellow alert जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  बरात का वाहन खाई में गिरा.दो लोगों की मौत.गांव में शोक की लहर

Badrinath highway मलबा आने से फिर हुआ बंद
प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण जहां एक ओर नदियां उफान पर हैं तो वहीं दूसरी ओर भूस्खलन के कारण आम-जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रही है। बारिश के बीच चारधाम यात्रा चल रही है। बुधवार को एक बार फिर से पत्थर गिरने की वजह से चार धाम यात्रा प्रभावित हुई है। बद्रीनाथ हाइवे पर एक बार फिर मलबा आने के कारण रास्ता बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें -  जनपद के बॉर्डर पर स्थित सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

छिनका के पास टूटा पहाड़
Badrinath highway पर छिनका के पास एक बार फिर से भूस्खलन के कारण पहाड़ दरक गया है। पहाड़ दरकने से लगातार रास्ते पर मलबा आ रहा है जिस कारण बद्रीनाथ हाइवे पर एक बार फिर से यातायात को रोकना पड़ गया है। हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

Badrinath highway पर ना सिर्फ छिनका बल्कि बाजपुर और टयापुल में भी हाईवे पर भी पत्थर गिर रहे हैं। नेशनल हाईवे पर मलबा आने से चारधाम यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों के वाहन जहां पर हैं उन्हें वहीं रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां चाकू गोदकर युवक की हत्या

सड़क पर लगातार आ रहा है मलबा
भारी बारिश के कारण छिनका के पास सड़क पर लगातार मलबा आ रहा है। जिस कारण यातायात बाधित हो रहा है। हालांकि मलबे को हटाने के लिए काम किया जा रहा है लेकिन लागातार हो रही भारी बारिश के कारण इसमें बाधा आ रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999