भारत मौसम केंद्र देहरादून द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को स्पेशल प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें अवगत कराया गया है कि जनपद चंपावत में विगत 24 घंटों में स्वचालित मौसम केंद्रों के माध्यम से निम्नवत वर्षा संकलित की गई है।
चम्पावत में 207.83 एमएम, पंचेश्वर में 258, बस्तिया में 242, लोहाघाट में 163.65, चलथी में 190, टनकपुर में 172, देवीधुरा में 106 पाटी में 105 तथा बनबसा मने 143 एमएम वर्षा संकलित की गई है।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि मौसम केन्द्र द्वारा जारी चेतावनी को मध्यनजर रखते हुए समस्त अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। जिसके क्रम में निम्न आदेश जारी किए गए है – आईआरएस नामित समस्त अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोहाघाट, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग चंपावत, निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग लोहाघाट, पीएमजीएसवाई चंपावत एवं लोहाघाट मोटर मार्ग बाधित होने की दशा में सावधानी बरतते हुए तत्काल मोटर मार्ग खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त तहसीलदार एवं राजस्व उपनिरीक्षक अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना तत्काल जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र के नंबरों पर उपलब्ध कराएंगे। समस्त थाने एवं चौकी भी आपदा संबंधित उपकरणों सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।टनकपुर एवं बनबसा के मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तत्काल जेसीबी आदि मशीनों की व्यवस्था कर ली जाए तथा नगर पालिका परिषद टनकपुर एवं पंचायत बनबसा एवं सिंचाई विभाग टनकपुर उप जिलाधिकारी टनकपुर के निर्देशन में तत्काल जल निकासी उपाय सुनिश्चित करेंगे। तहसील, कोतवाली, थाना तथा नगर पालिका परिषद टनकपुर तथा नगर पंचायत बनबसा द्वारा बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रों में निवासरत लोगों को पानी बढ़ने की स्थिति में तत्काल सुरक्षित स्थानों पर रखना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्रों के दूरभाष नम्बर – 05965-230819/ 230703 (1077), 9917384226, 7895318895, 9758865458 हैं।