विधानसभा से निकाले गए कर्मचारियों की रीज्वाइनिंग, हाईकोर्ट ने दिया बर्खास्तगी पर स्टे

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड विधानसभा से हटाए गए कर्मचारियों ने बर्खास्तगी के मसले पर हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद फिर से ज्वाइनिंग शुरु कर दी है। निकाले गए 82 कर्मचारियों ने फिर एक बार ज्वाइनिंग कर ली है।


आपको बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड विधानसभा से 200 से अधिक कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था। इन सभी की नियुक्ति को नियम विरुद्ध बताते हुए बर्खास्त करने के आदेश दिए गए थे। इसके साथ ही विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को सस्पेंड करते हुए गैरसैंण से अटैच कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें -  चौफुला-ऊँचापुल-त्रिमूर्ति (04.5किमी) तक जल संस्थान, सिंचाई व लोनिवि के अधिकारियों के साथ आयुक्त श्री दीपक रावत ने पैदल चलकर किया मार्ग का निरीक्षण।


हालांकि इसके बाद बर्खास्त कर्मियों ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर स्टे लगा दिया और सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है।


हाईकोर्ट के स्टे के बाद 82 कर्मचारियों ने फिर से विधानसभा में ज्वाइनिंग कर ली है। हालांकि विधानसभा सचिवालय ने इन सभी कर्मचारियों से एक शपथ पत्र भी भरवाया है।
इस मामले में हाईकोर्ट के तेवरों के बाद अब सरकार असहज हालात में हैं। फिलहाल इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। हालांकि इससे पहले सरकार जीरो टालरेंस का हवाला देती रही।

यह भी पढ़ें -  यहां पुलिस ने स्मैक के साथ एक को धरा

वहीं बीजेपी भी इस मामले में सरकार की पीठ थपथपाती नजर आई थी। बीजेपी के तमाम नेता दावा कर रहे थे कि राज्य में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है लेकिन हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद पार्टी भी कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दे रही।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999