जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार का कांग्रेस से इस्तीफा

खबर शेयर करें -


सुरेश गंगवार ने कहा- कांग्रेस अब वह कांग्रेस नहीं रही
रुद्रपुर : उत्तराखंड गठन के बाद से लगातार जिला पंचायत में अपना झंडा बुलंद करने वाले गंगवार परिवार ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार ने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी पर भी आरोप लगाए हैं, हालांकि इस परिवार ने अभी कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है। आपको बता दें कि ऊधमसिंह नगर की राजनीति में गंगवार परिवार का अहम योगदान है। रेनू गंगवार से पहले उनकी सास दो बार और ससुर एक बार जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं। रेनू गंगवार के पति सुरेश गंगवार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल    की अध्यक्षता में चाइल्डलाईन सलाहकार बोर्ड की बैठक आयोजित की गई

पिछले दिनों गंगवार परिवार के भाजपा ज्वाइन करने की चर्चा भी थी, लेकिन पार्टी में गुटबाजी आड़े आ गई और जॉइनिंग नहीं हो सकी। हालांकि गंगवार परिवार ने अपने आगे के राजनीतिक भविष्य पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। सुरेश गंगवार का कहना है कि अपना इस्तीफा उन्होंने पार्टी हाई कमान को भेज दिया है। गंगवार का कहना है कि कांग्रेस अब वह कांग्रेस नहीं रही।

यह भी पढ़ें -  यहां मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला

उधर, रेनू गंगवार की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए इस्तीफे में कहा गया है कि उन्हें पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा बैठक में न बुलाकर उपेक्षा की जाती है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही नुक्कड़ सभा में भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। न ही पार्टी प्रत्याशी ने उनसे कोई मुलाकात की है। रेनू गंगवार का कहना है कि इसी उपेक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999