
बागेश्वर हर घर नल, हर घर जल योजना की पूर्ण सफलता पर उन्हें जलशक्ति मंत्रालय द्वारा आमंत्रित किया गया है।
जलजीवन मिशन के तहत वलना के प्रशासक दयाकृष्ण खोलिया सहित उत्तराखंड से इस विशेष सम्मान के लिए चयनित 11 निवर्तमान प्रधानों ने हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर नल योजना को सफलतापूर्वक पूरा किया।
इस सम्मान के लिए बागेश्वर जिले से एकमात्र वलना ग्रामसभा को चुना गया है प्रशासक दयाकृष्ण खोलिया के अनुसार उनकी ग्राम सभा ने पानी के मूल श्रोतों को संरक्षित कर स्वयं की निगरानी में गुणवत्तायुक्त कार्य कर योजना को सफल बनाया है।
उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह पर देश की राजधानी में अतिथि के रूप में आमंत्रित किये जाने पर राज्य सरकार व जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार का आभार जताया तथा अपने सफलतम कार्यकाल में हर विकास कार्य में सहयोग के लिए ग्रामीणों का धन्यवाद किया।
रमेश सिँह, हिम्मत सिंह, कुशाल सिंह, केदार सिंह,आशीष धपोला,सुन्दर सिंह, शेर सिंह, कुंदन राम, किशन राम, पुष्कर सिंह, माधवानंद, मनोहर पाण्डेय,भूपेंद्र धपोला, अम्बादत खोलिया आदि ग्रामीणों ने ख़ुशी जाहिर कर खोलिया जी को शुभकामनायें दी हैं व इस सम्मान को जनपद व अपनी पंचायत के लिए गौरव की बात बताया।