
रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्र छेनागाड़ में लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है। मलवे और दलदल की वजह से मैन्युअल खुदाई में परेशानी हो रही थी, जिसके कारण रेस्क्यू कार्य की रफ्तार धीमी हो रही थी। फिलहाल प्रशासन ने ग्राउंड जीरो पर जेसीबी मशीन तैनात कर दी है।
सड़क कनेक्टिविटी को किया जा रहा बहाल
प्रशासन का ध्यान रेस्क्यू कार्य के साथ-साथ सड़क मार्ग को बहाल करने पर भी है। छेनागाड़ तक रास्ता खोलने के लिए जेसीबी और पोकलैंड मशीनें लगातार काम कर रही हैं। प्रशासन का कहना है कि सड़क मार्ग खुलने से राहत सामग्री, मशीनरी और अन्य बचाव दल प्रभावित इलाकों तक तेजी से पहुंच पाएंगे। जिला प्रशासन के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर मशीनें सक्रिय हैं।

प्रभावित गांवों तक जल्द पहुंचाई जाएगी राहत सामग्री
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि छेनागाड़ क्षेत्र में युद्धस्तर पर सर्च और रेस्क्यू कार्य जारी है। लापता लोगों की तलाश और सड़क मार्गों को सुचारु करने का कार्य भी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन का प्रयास है कि प्रभावित गांवों तक जल्द राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है