बेटे और बहू के घर से निकाल देने पर रिटायर्ड शिक्षक ने अपनाया गांधीवादी तरीका

खबर शेयर करें -

राज्य के हरिद्वार जिले से अब तक एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार यहां पर बेटों और बहू के घर से निकाल देने से खिन्न बुजुर्ग रिटायर शिक्षक ने गांधीवादी तरीका अपनाते हुए किराए पर कमरा लेकर अनशन शुरू कर दिया। बुजुर्ग के अनशन की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया।

यह भी पढ़ें -  20 और 21 अप्रेल को फिर बदलेगा मौसम

आनन फानन में मौके पर पहुंचे एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बुजुर्ग को बेटों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर अनशन तुड़वाया।

ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला चाकलान निवासी गौरी शंकर शर्मा रिटायर शिक्षक हैं। उनका आरोप है कि उनके बेटों और बहु ने उन्हें घर से निकाल दिया।

बेटों के घर से निकाल देने से क्षुब्ध बुजुर्ग ने पीठ बाजार में कमरा किराए पर ले लिया और एक नवंबर से बेटों-बहू के खिलाफ गांधीवादी तरीके से अनशन शुरू कर दिया। बुजुर्ग के अनशन करने की जानकारी स्थानीय अभिसूचना तंत्र को हुई।एलआईयू ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को बुजुर्ग के अनशन से अवगत कराया। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा बुजुर्ग से मिलने पहुंचे। एसडीएम ने बुजुर्ग की पूरी बात सुनी। उसके बाद आश्वासन दिया कि वे उनके बेटेां के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिसके बाद बुजुर्ग ने जूस पीकर अपना अनशन समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें -  धामी कैविनेट मे इन बड़े फैसलों मे लगी मुहर

एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि बुजुर्ग की दो बेटियां है। एक देहरादून तो दूसरी मुजफ्फरनगर में रहती हैं और दो बेटे हैं। बताया कि बेटों को नोटिस जारी कर तलब किया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999