हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में झारखंड की महिला की रोडवेज बस की टक्कर लगने से मौत मामले में मृतका के बेटे ने हरिद्वार डिपो के चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मो. अली हुसैन अंसारी निवासी ग्राम पचरुखी गोड्डा झारखंड ने पुलिस को तहरीर में बताया कि वो अपनी मां बिंदु के साथ टूरिस्ट बस झारखंड से कलियर के लिए निकले थे। 13 जनवरी को बस चिड़ियापुर के एक ढाबे पर रुकी थी। इस बीच उसकी मां बिंदु रोड पार करने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी।
चालक के खिलाफ केस दर्ज
चिड़ियापुर की तरफ से हरिद्वार डिपो की बस तेज रफ्तार बस ने उसकी मां को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि रोडवेज बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।