हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की नाराजगी के बाद मंगलवार सुबह से ही रोडवेज बस अड्डे में सफाई का काम शुरू करा दिया गया था। सुबह हल्द्वानी डिपो के सफाई कर्मचारी सुबह से सफाई कार्य में जुटे रहे। इस दौरान बस अड्डा परिसर में लगे ठेली संचालकों को भी कूड़ा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। एआरएम संजय पांडे ने बताया कि अवैध ठेलियों के कारण परिसर में गंदगी रहती है। बीते सोमवार को निरीक्षण में यह बात भी सामने आयी है। इसलिए सभी को सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं।
हल्द्वानी कुमाऊं कमिश्नर की नाराजगी के बाद रोडवेज बस अड्डे में हुई सफाई
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999