उत्तराखंड में रोडवेज बस के साथ साथ विक्रम-ऑटो का किराया भी बढ़ेगा!

Ad
खबर शेयर करें -

प्रदेश में रोडवेज बसों के बाद अब विक्रम, ऑटो, सिटी बसों का सफर भी महंगा होने जा रहा है। इसकी कवायद शुरू हो गई है। शासन के निर्देश पर किराया निर्धारण कमेटी ने एक रिपोर्ट तैयार की है। माना जा रहा है की डीजल पेट्रोल की कीमतों के बाद किराए की दरों में वृद्धि हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले 3 सालों से किराया नहीं बढ़ा है।

यह भी पढ़ें -  एसटीएफ तराई केंद्रीय वन विभाग की बड़ी कार्रवाई. टाइगर की खाल सहित तीन तस्कर दबोचे

आपको बता दें कि साल 2019 से किराए की दरों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस बीच पेट्रोल-डीजल ने काफी बार छलांग मारी लेकिन फिर भी किराए में कोई वृद्धि नहीं हुई। चूंकि पिछले 2 साल कोरोना संक्रमण चल रहा था, इसलिए राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक भी नहीं हो पाई। अब सरकार के आदेश पर आरटीओ डीसी पठोई के अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में आज क्या भाव है टमाटर,पड़े खबर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिवहन से जुड़े संगठन के पदाधिकारियों और आम जनों के साथ बातचीत कर, उनका फीडबैक लेकर ही नया किराया निर्धारित किया गया है। इसे जल्द ही राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में पेश किया जाएगा। इसके बाद नई दरें तय हो जाएंगी। आरटीओ डीसी पठोई ने बताया रिपोर्ट तैयार हो गई है। जल्द ही बैठक में प्रस्तुत करेंगे।

यह भी पढ़ें -  सेल्फी के दौरान पैर फिसलने के कारण पहाड़ से गिरा युवक,अस्पताल में भर्ती

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999