E- रिक्शा स्वामी/चालकों के सत्यापन का रोस्टर हुए जारी

खबर शेयर करें -

वाहन स्वामियों / चालकों के सत्यापन के संबंध में।

उपरोक्त विषयक जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल के पत्र संख्या 1230/15 ए. जे.ए./2024 दिनांक 18. 09.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके माध्यम से विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान किये जाने के लिए वालिकाओं से विस्तृत संवाद/कार्यशाला एंव जागरूकता अभियान चलाया गया। विभागीय टीमों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में किये गये संवाद/जागरूकता के दौरान बालिकाओं के द्वारा अवगत कराये गये विन्दुओं के कम में आटो/श्री व्हीलर वाहनों के संचालन के संबध में जिला प्रशासन द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एस०ओ०1०) निर्धारित करते हुये समस्त आटो/श्री व्हीलर प्रकार के वाहनों/ई-रिक्शा वाहन चालकों के सत्यापन किये जाने हेतु समिति गठित की गयी है।

यह भी पढ़ें -  ऋषिपर्णा सभागार कलैक्ट्रेट परिसर में मा० उपाध्यक्ष 20-सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति, उत्तराखण्ड ज्योति प्रसाद गैरोला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ 20-सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आहूत की

उक्त गठित समिति की बैठक दिनांक 14.10.2024 को नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में आहूत की गयी थी, जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श कर माह नवम्बर 2024 में ई रिक्शा वाहन स्वामी / चालकों के सत्यापन किये जाने की संस्तुति की गयी है।पहाड़ी व्यंजन

अतः उक्त की दृष्टिगत आपको निर्देशित किया जाता है कि आप पत्र में उल्लिखित वाहन सिरीज के सम्मुख अंकित तिथियों को सम्बन्धित वाहन स्वामी / चालकों को सत्यापन के दृष्टिगत वाहन के सम्पूर्ण वैध प्रपत्रों एंव मय वाहन सहित एम०बी०इण्टर कालेज हल्द्वानी के सामने अवस्थित मैदान में प्रस्तुत होने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999