1 रु. के सिक्के जमा कर युवक ने 2.6 लाख की खरीदी ड्रीम बाइक, शोरूम में सिक्के गिनने में लगे 10 घंटे

खबर शेयर करें -

लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं. सलेम के रहने वाले वी. बूबाथी ने भी एक सपना देखा था कि वो अपनी ड्रीम बाइक खरीदे. मगर उस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये थी. उस वक्त उसके पास इतने पैसे नहीं थे. फिर उसने एक ऐसा तरीका निकाला, जिसकी वजह से उसका सपना सकार हो गया l

तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले युवक वी बूबाथी (V. Boobathi) की हमेशा से चाहत थी कि वो खुद के पैसे से अपनी ड्रीम बाइक खरीदे. बीते शनिवार को उसकी चाहत पूरी हुई. मगर हैरान करने वाली बात यह रही कि उसने 2.6 लाख रुपये की बाइक की रकम एक रुपये के सिक्कों को देकर खरीदी. जी हां, वी. बूबाथी ने कुल 2.6 लाख रुपये, 1 रुपये के सिक्कों में दिया. जब वी. बूबाथी, सिक्के लेकर शोरुम पहुंचा, तो वहां पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया l

यह भी पढ़ें -  खुशखबरी, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मानी पीएम मोदी की बात, रूसी सेना में भर्ती भारतीय लौटेंगे अपने वतन

वी. बूबाथी ने आज से तीन साल पहले एक बाइक खरीदने का सपना देखा था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे क्योंकि उस समय बाइक की कीमत 2 लाख रुपये थी. फिर बूबाथी ने अपने सपने को पूरा करने के लिए 1 रुपये का सिक्का बचाने का फैसला किया. लगातार 3 सालों तक उन्होंने 1 रु. के सिक्कों को इकट्टा किया. बाद में उन्होंने अपनी बचत जमा की और सिक्कों को एक शोरूम में ले गए और एक नया बजाज डोमिनार खरीदा l

यह भी पढ़ें -  बिजनेसमैन दोस्त ने किया रेप, फैशन डिजाइनर पर हमला कर बनाया शारीरिक संबंध

सिक्कों को गिनने में लगे 10 घंटे का समय
इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक, भारत एजेंसी के प्रबंधक महाविक्रांत ने कहा, ‘मोटरसाइकिल शोरूम के कर्मचारियों ने बूबाती की तीन साल की बचत को गिनने में 10 घंटे का समय लिया.’

नौकरी छोड़कर बने YouTuber
बीसीए में डिग्री हासिल करने वाले बूबाथी 4 साल पहले एक निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करते थे. बाद में उन्होंने नौकरी छोड़कर अपना YouTube चैनल शुरू किया. बूबाथी ने किस तरह सिक्के ले जाकर बाइक खरीदी, इसका भी वीडियो उन्होंने अपने YouTube चैनल पर अपलोड किया है.
बूबाथी का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. लोग उसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं, क्योंकि जिस तरह उसने सपने को पूरा करने के लिए एकाग्रता और निरंतरता दिखाई, वो अपने आप में बेमिसाल है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999