रुद्रपुर -9 दिन से लापता सुमित का शव मिला, प्रेम प्रसंग में हत्या!

खबर शेयर करें -

 

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। कुमाऊं मंडल के ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में नौ दिन से लापता ऑटो चालक सुमित (24) का शव रुद्रपुर के प्रीत विहार क्षेत्र में एक गड्ढे से बरामद किया गया है। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा शहरी नगर निगम क्षेत्र में दो जंगली जानवर घुरड़ आबादी क्षेत्र में घूमने से वन्य जीव को खतरा,देखे video


सुमित ने सात साल पहले लव मैरिज की थी और उनका एक पांच साल का बेटा है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता राजू श्रीवास्तव और अन्य परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और वहां गमगीन माहौल था।


पुलिस ने सुमित की पत्नी सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामले में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतक के परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि जब तक दो अन्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  खनन को लेकर गौला खनन मजदूर उत्थान समिति ने उप जिला अधिकारी एवं एसडीओ फॉरेस्ट को सोंपा ज्ञापन

घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। पिछले दिन, स्थानीय लोगों ने कोतवाली का घेराव भी किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू की

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999