रुद्रपुर-यहाँ तलवारें लहराकर युवक के साथ की मारपीट, तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें -


रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में तलवार लेकर घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट करने वाले तीन भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से तीन तलवार भी बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस ने तीनों भाइयों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, तीनों भाई हाथ में तलवार लेकर दौड़ते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं.

यह भी पढ़ें -  बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर तीरथ सरकार एक्टिव

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रम्पुरा क्षेत्र में दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद तलवार लहराने वाले तीन आरोपी पुलिस के हाथ लग गए हैं. गिरफ्तार आरोपी तीनों सगे भाई हैं. आरोपियों से पुलिस ने तीन तलवारें भी बरामद की है. रुद्रपुर सीओ सिटी निहारिका तोमर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 19 जुलाई को रम्पुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी. जिसमें महिला ने बताया था कि 15 जुलाई को उनके बेटे आयुष का विवाद रम्पुरा निवासी विवेक से हो गया था. जिसके बाद आयुष और इसके दो अन्य भाई तलवार लेकर उनके घर पहुंचे. इस दौरान तीनों भाइयों ने उसके साथ मारपीट भी की.

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग दूध और दूध से बने उत्पादों के आज से बढ़ गए पैसे, देखें लिस्ट


वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जब जांच की तो सभी आरोप सही पाए गए. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लग गया. जिसमें तीन लोग हाथ में तलवार लेकर भागते दिखे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को भेल क्षेत्र के ठंडी सड़क से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से तलवारें भी बरामद कर ली गई है. जिसके बाद आरोपी तीनों भाइयों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999