आज उत्तराखंड दौरे पर सचिन पायलेट, हल्द्वानी में करेंगे जनसभा, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए करेंगे वोट अपील

Ad
खबर शेयर करें -



आज हल्द्वानी आएंगे कांग्रेस नेता सचिन पायलेट
उत्तराखंड में आज लोकसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन है। प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता सचिन पायलट हल्द्वानी में चुनावी जनसभा करेंगे। बता दें इससे पहले कांग्रेस नेता ने उत्तराखंड में चुनावी जनसभा की थी।

हल्द्वानी में सचिन पायलेट की जनसभा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट 17 अप्रैल को दोपहर दो बजे हल्द्वानी के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए कांग्रेस नेताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। पायलट की जनसभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश है। कांग्रेस पायलट की इस जनसभा में 10 हजार लोगों के आने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें -  अग्निपथ योजना और युवाओं पर लाठीचार्ज विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष हल्द्वानी में बैठे उपवास पर

प्रचार के लिए की जा रही थी पायलट की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल सीट पर प्रचार के लिए सचिन पायलट की मांग की जा रही थी। लेकिन पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में पायलट का नाम नहीं था। जिससे चुनाव प्रचार के अंतिम समय में उनका चुनावी कार्यक्रम तय हुआ है। उनकी इस जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999